घोघरडीहा . प्रखंड क्षेत्र के इनरवा निवासी एवं घोघरडीहा बाजार में वर्षों से चिकित्सक मधुकांत मिश्र के साथ कंपाउंडर के रूप में कार्यरत इंद्र नारायण यादव 57 वर्ष की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनके निधन से इनरवा गांव और घोघरडीहा बाजार में शोक की लहर है. मिली जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना क्षेत्र के खोपा चौक स्थित एनएच-57 पर सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना हुई. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया. उनके निधन से चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों और आम नागरिकों को गहरा आघात पहुंचा है. शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद, प्रमुख शर्मिला देवी, मुखिया कुमारी सोनी, समाजसेवी श्याम प्रकाश, शिक्षक नेता जयप्रकाश, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम नरेश यादव, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र कुमार मंडल, पूर्व सरपंच नरेंद्र यादव, लालमणि यादव, राजद नेता चुल्हाई कामत सहित कई लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है