मधुबनी. खेल भवन में चल रही दो दिवसीय जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. जिला सचिव संतोष झा ने बताया कि टूर्नामेंट में भारी उलट फेर के साथ फाइनल मैच में इंद्रजीत कुमार ने वर्तमान जिला चैंपियान मनदीप को सीध सेट मे 3-0 से हराया. इससे पहले सेमीफाइनल मैचों में इंद्रजीत ने कृष्णा को और मनदीप गुप्ता (वाटसन स्कूल) ने अपने ही स्कूल के नीरज कुमार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. सबसे बड़ा उलट फेर शुरू के राउंड में खेलें गये मैच में हुआ. नीरज कुमार ( वाटसन स्कूल) ने संभावित चैंपियन मानसी ( पोल स्टार) को हराकर सभी दर्शक का केंद्र बन गया. डबल इवेंट के फाइनल में इंद्रजीत और मानसी की जोरी ने आयुष और मनदीप की जोरी को हराया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब वैष्णवी कुमारी ( पोल स्टार) ने सबो को हराकर अपने नाम किया. विजेता को पुरस्कार अमर मिश्र के द्वारा किया गया. संतोष झा ( जिला सचिव) ने बताया कि दूसरा स्टेट टूर्नामेंट पटना में 10से 13 जुलाई तक होगा. जबकि तीसरा 24 से 27 जुलाई तक पूर्णिया में आयोजित किया जाना है. स्टटे टूर्नामेंट में इसी आधार पर टीम भेजी जायेगी. शौर्य, आयुष, नैतिक, श्रृष्टि, आलोक, आदित्य ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट खेलने से हमलोग मे प्रतियोगिता की भावना आती हैं. सचिव श्री झा ने बताया कि अगला टूर्नामेंट अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस और खेल दिवस को आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर सुनील ठाकुर, विजेता देवी, मीरा कुमारी, रवि पूर्व, कुमार रवि एवं अन्य उपस्थित रहकर बच्चे का हौसला बढ़ाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है