मधुबनी. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मनोज कुमार यादव और जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है. सरकार की प्राथमिकता में नल जल योजना पंचायत में दम तोड़ रही है. कहीं भी संपूर्ण रूप से नल जल योजना नहीं चल पा रहा है. इस संकट को दूर करने के लिए कोई ठोस नीति सूबे की सरकार के पास नहीं है. जिला प्रशासन पानी की व्यवस्था अविलंब करे. नल-जल योजना जहां बंद है, वहां अविलंब चालू कराए. मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है