मधेपुर. कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल रविवार को कांग्रेस चले गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान मधेपुर पहुंचे. मधेपुर पुरानी बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष के साथ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का जत्था “कांग्रेस चले गांव की ओर ” कार्यक्रम के तहत भेजा गांव पहुंचे. वहां सभा काे संबोधित किया. अध्यक्षता मधेपुर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल दयाम हासिम ने की. जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाए रखते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और महागठबंधन की ओर से जारी साझा घोषणा पत्र का जिक्र किया. इस अवसर पर कृपानाथ पाठक, श्याम झा , सुशील झा, श्री राम मंडल, अमोघ झा, एस एन बागी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है