झंझारपुर. झंझारपुर नगर परिषद के पथराही गांव के कन्या मध्य विद्यालय स्थित तालाब के घाट निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने सोमवार को काम रुकवा दिया. कार्य स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें जोगिंदर राम, मनोज राय, अमित कुमार, मोहम्मद रहमतुल्लाह, विकास राम, पुरन राय, मोहम्मद इमरान, उमेश राम सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों का आरोप था कि लगभग 27 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस घाट में तय माप से कम निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार घाट को 30 फीट चौड़ा बनाया जाना था. लेकिन इसका निर्माण केवल 24 फीट चौड़ाई में किया जा रहा है. इसी तरह 100 फीट की लंबाई में भी कम निर्माण किया जा रहा है. बेस की ढलाई भी नहीं किया गया है. इस माप-दंड के उल्लंघन को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार शर्मा उर्फ बबलू शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. उन्हें आश्वासन दिया कि अधूरे और गलत ढंग से किए गए निर्माण को तोड़कर नियमानुसार फिर से बनवाया जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि नियमानुसार काम करवाया जाएगा. संबंधित कार्य एजेंसी से स्पष्टीकरण भी पूछा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है