कलुआही. प्रखंड में इन दिनों लगातार बिजली कटने से लोग भीषण गर्मी में परेशान है. प्रखंड में प्रतिदिन कई बार बिजली की आंख मिचौली हो रही है. जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज धूप और गर्मी ने वैसे ही लोगों को परेशान कर रखा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन हो या रात बिजली कब आएगी और कब कट जाएगी इसका कोई पता नहीं. दिन में कई घंटों तक बिजली गुल रहना अब आम बात हो गई है. जबकि रात के समय लो वोल्टेज की समस्या के कारण पंखे और कूलर तक काम करना बंद कर दिया हैं. इससे विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को काफी कठिनाई हो रही है. विभाग की उदासीनता के कारण आम जनता त्रस्त है. बिजली विभाग बासोपट्टी के कनीय अभियंता ने कहा कि बिजली की कोई समस्या नहीं है. रविवार को कुछ घंटों के लिए बाधित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है