बिस्फी. नूरचक पंचायत पैक्स कार्यालय में मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में वार्षिक आमसभा हुई. वहीं, पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि पैक्स को सशक्त बनाने में किसानों का सहयोग आवश्यक है. कहा कि सरकार पैक्स को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है. नूरचक पैक्स में पैक्स गोदाम के लिए सरकारी जमीन या लीज पर जमीन व्यवस्था करने के लिए भी आम सभा में सुझाव दिया गया. आमसभा में विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. विजय चंद्र घोष, जगदीश महतो, राम प्रीत यादव, दया शंकर मंडल, राधे श्याम गिरी, धनिक लाल मंडल एवं सज्जन यादव के अलावे कई किसानों ने अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है