खुटौना. प्रखंड की सभी पंचायत में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है. 85 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म का आनलाइन किया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गिरीश चन्द्रा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह काम हो रहा है. गणना प्रपत्र वितरण एवं उनके कार्यों का निरीक्षण कर अभियान के प्रगति की बारीकी से निगरानी की जा रही है. कहा कि वर्तमान समय में प्रखंड के कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 179 है. जिसमें से लगभग 65 हजार मतदाताओं के नाम पहले ही 1 जनवरी 2003 की अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची में शामिल हो चुका है. कहा कि घर घर जाकर सर्वेक्षण का काम 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक पूरा करना है. जिसका प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को करना है. दावा आपत्ति की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक निर्धारित है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 तक हर हाल में कर देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है