हरलाखी . प्रखंड के मनोहरपुर गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आमसभा आयोजित की गयी. संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार के 11 वर्षों की शासन में देश कठिन परिस्थिति से जूझ रहा है. सरकार के जनविरोधी नीतियों से देश में महंगाई बढ़ी है. रोजगार के अवसर लगातार घट रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इस चुनाव पर पूरे देश की निगाह है. आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान भाजपा-जदयू सरकार को बदलकर खुशहाल और समृद्ध बिहार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने बदलो सरकार और बचाओ बिहार के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत पहल करने की आवश्यकता पर जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है. युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दाखिल खारिज एवं भू मापन प्रक्रिया में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से रोक नही लग रही है. आमसभा को रामनरायण यादव, सूर्य नरायण महतो, राकेश कुमार पांडेय, बलराम यादव, बिल्टू प्रसाद महतो, राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी, रमन चौधरी, गीरेंद्र राय, बिकाऊ मुखिया, राम सोगारथ ठाकुर, किरणेश कुमार, अशोक झा आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है