बेनीपट्टी . प्रखंड कार्यालय से आंबेडकर चौक जाने वाली बाइपास रोड में अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध को चाक़ू मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान बेनीपट्टी मुख्यालय के देवेद्र मुखिया 55 के रूप मे की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी वृद्ध रात के करीब एक बजे शौच के लिये घर से बाहर निकला और जैसे ही सड़क पर पहुंचा तो उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसके गर्दन पर चाक़ू मारकर घायल कर दिया. फिर तेजी से भाग निकला. उधर घटना के बाद परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में भर्ती कराया, जहां जख्मी की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है