26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani: श्रावणी मेले के चौथे सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रद्धालुओं ने सिमरिया से गंगाजल व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव को गंगाजल, जल, दुग्ध, बेलपत्र व पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की.

सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेले के चौथी सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिमरिया से गंगाजल व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव को गंगाजल, जल, दुग्ध, बेलपत्र व पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की. वहीं प्रखंड क्षेत्र के नवहथ गांव स्थित जटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, भगवतीपुर गांव स्थित भुवनेश्वर नाथ महादेव, शाहपुर गांव स्थित हरीनेश्वर नाथ महादेव, सलेमपुर गांव स्थित आलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महादेव सहित अन्य देवी देवता को गंगाजल व बेलपत्र, पुष्प चढ़ाया. उगना महादेव व जटेश्वर नाथ महादेव को श्रावणी मेले के अवसर पर जहां नित्य हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव को जलाभिषेक व पूजा अर्चना की. वहीं सोमवारी के अवसर पर पैदल बम, मोटरसाइकिल बम, ट्रेन, बस व अन्य साधनों से सिमरिया से गंगाजल भर कर व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव सहित अन्य देवी देवता को जल अर्पित किया. जयनगर स्थित कमला नदी से जल भर कर पैदल यात्रा कर हजारों की संख्या में महादेव को जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में लगभग तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरा व एक बड़ा हाई रोलिंग कैमरा लगाया गया हैं. श्रावणी मेले के दौरान कुल 10 जगहों को चिन्हित कर वहां एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं मंदिर कमेटी के पांच स्वयं सेवकों की तैनाती की है. श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयों के साथ मंदिर प्रबंध समिति हमेशा तत्पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel