बाबूबरही. थाना क्षेत्र के खोजपुर स्थित कोसी मुख्य नहर में एक युवक के डूब जाने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान छोटकी रैआही निवासी रामकृपाल यादव के 22 वर्षीय पुत्र बलराम यादव के रुप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार मृतक बंगलुरु में पान दुकान करता था. कुछ दिन पहले यह गांव आया था. लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद छोटकी रैआही के चार पांच लड़का नहर में स्नान करने को लेकर खोजपुर चौक स्थित कोसी मुख्य नहर में बने पुल पर आया. फिर सभी आपस में प्लानिंग कर बलराम पुल पर से नहर तेज धारा में छलांग लगा दिया. लोगों ने बताया कि पुल पर से नदी में छलांग लगाते ही एक बार यह उपलाया उसके बाद कहीं अता पता नहीं चला. इधर, अन्य युवकों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया. पर बचाने में असफल रहा. बाद में इस बात की सूचना अन्य लोगों को दिया. जिसके बाद लोग घटना स्थल पर जुट कर खोजबीन शुरु कर दिया. इधर, जानकारी मिलते ही बाबूबरही पुलिस, सीओ लीलावती सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरु कर दिय. समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश नहर में जारी था. आक्रोशित लोगों ने बाबूबरही खुटौना पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क को पुल के निकट जाम कर दिया. सड़क जाम होने से लोगों भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है