खजौली. थाना क्षेत्र की भकुआ पंचायत के वार्ड – 3 के कसमा मरार निवासी अजीत चौधरी की पत्नी संगीता देवी (32) की संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार की देर शाम मौत हो गयी. परिवार वाले को घटना की जानकारी मिलने पर घर की कीवाड़ तोड़कर अंदर घुसकर महिला को बाहर निकाला. उसके बाद जयनगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. संगीता देवी का शव लाने के क्रम में मायके से पिता, भाई कसमा मरार गांव पहुंचे. इसके बाद खजौली पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने अपर थानाध्यक्ष राम कुमार को घटनास्थल पर भेज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल, मधुबनी भेज दिया. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है