22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आरके कॉलेज-बुबना उद्यान सड़क निर्माण की मांग सदन में उठेगा: विधायक

शहर की बहु प्रतीक्षित आरके कॉलेज से बुबना उद्यान तक की सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.

मधुबनी. शहर की बहु प्रतीक्षित आरके कॉलेज से बुबना उद्यान तक की सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. लेकिन इसके निर्माण की अन्य प्रक्रियाएं अभी तक शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. इस मुद्दे को लेकर नगर विधायक समीर कुमार महासेठ आगामी विधानसभा सत्र में सवाल उठाएंगे. विधायक समीर कुमार महासेठ ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि इस सड़क जर्जर है. जिससे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. आमलोगों के साथ ही जिले के बाहर से आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि इस सड़क की निर्माण की स्वीकृति मिलने के बावजूद कार्य आरंभ नहीं होना चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा बैठक में उन्होंने सिंघानिया चौक से गांधी चौक तक सड़क की जरूरत और विलंब पर सवाल उठाया था. जिसके बाद विभाग ने रविवार को निविदा का प्रकाशन कराया है. इससे शहरवासियों को उम्मीद जगी है. इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले 9 वर्षों से वे प्रयत्नशील थे. आखिरकार वह सड़क अब बनेगी. इसकी आस अब जगी है. विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं को जनहित के कार्य से मतलब नहीं है. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टेशन चौक से निधि चौक तक बन रही सड़क की राह में जो अड़चनें आ रही हैं उसे दूर करने में भाजपा नेता रुचि नहीं ले रहे हैं. विधायक ने कहा कि शहर के विकास के लिए करीब 200 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत मिल चुकी है. जिसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने एनडीए सरकार की जनविरोधी नीति व विकास कार्यों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel