शिवभक्तों में दिख रहा उत्साह मधुबनी . सावन माह आते ही स्थानीय बाजारों में भगवा रंग के कपड़ों की खरीददारी तेज हो गयी है. पूरे क्षेत्र में शिवभक्ति का रंग चढ़ने लगा है. खासकर बाजारों में इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. जहां भगवा वस्त्रों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. शिवभक्तों के बीच भगवा रंग के कुर्ता, टी-शर्ट, साड़ी, गमछा और धोती की भारी मांग दिख रही है.बाजारों में दुकानदारों ने बताया कि इस बार सावन की शुरुआत होते ही ग्राहक भगवा वस्त्रों के साथ-साथ हरे, पीले और लाल जैसे पारंपरिक रंगों के कपड़ों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं. कांवर यात्रा की तैयारी के साथ श्रद्धालु नए वस्त्रों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. विदित हो कि सावन माह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आकर भगवा गमछा, टी-शर्ट और धोती खरीद रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि बोल बम प्रिंट वाले कपड़े भी रखे हुए हैं. जिसकी बिक्री भी खूब हो रही है. शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. श्रद्धालु आकर भगवा गमछा, टी-शर्ट,पेंट,सूट सलवार, चुनरी, धोती की बिक्री बढ़ गयी है. इस बार खास बोल-बम, ॐ, महाकाल, ॐ नमः शिवाय, भोलेनाथ लिखे कपड़े से दुकान पटा हुआ है. यह शिव भक्तों को काफी पसंद आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है