23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अंतर विभागीय समन्वय के अभाव में विकास कार्य हो रहा प्रभावित

विकास कार्यों में अंतर विभागीय समन्वय के अभाव में कार्य संपन्न नहीं हो रहा है. इससे समस्या उत्पन्न हो रही है.

मधुबनी. कास कार्यों में अंतर विभागीय समन्वय के अभाव में कार्य संपन्न नहीं हो रहा है. इससे समस्या उत्पन्न हो रही है. डीएम ने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अंतर विभागीय समन्वय के अभाव में आ रही कठिनाईयों पर की गसी समीक्षा में कई मामले सामने आए हैं. इस क्रम में प्रबंधक डीआरसीसी ने बताया कि भवन निर्माण विभाग विद्युत प्रमंडल दरभंगा की ओर से उनके कार्यालय में विद्युत का वायरिंग संबंधी कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. इस कारण कार्यालय कार्य संपादन के साथ-साथ आने वाले छात्रों, अभिभावकों एवं अन्य आम जनों को काफी कठिनाइ का सामना करना पड़ता है. डीआरसीसी प्रबंधक ने बताया कि भवन निर्माण विभाग विद्युत प्रमंडल का कार्यालय दरभंगा में है. दरभंगा से मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर के जिला के सरकारी भवनों में विद्युत संबंधी कार्य किए जाते हैं. डीएम आनंद शर्मा ने समीक्षा में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा को निर्देश दिया कि अगली साप्ताहिक बैठक में भवन निर्माण विभाग विद्युत प्रमंडल दरभंगा के पदाधिकारी को भी भाग लेने को सुनिश्चित करने के लिए सूचित करें. डीकेबीएम सड़क के लिंक रोड बाजीतपुर, दरभंगा, हायाघाट तक जाती है उसका कार्य 8 महीने में समाप्त करना है. इस सड़क में बेनीपट्टी अंचल क्षेत्र में लगभग 250 मीटर में पक्का अतिक्रमण रहने के कारण कार्य लंबित है. अंचल अधिकारी बेनीपट्टी को अतिक्रमण खाली करने के लिए पत्र भेजा गया है. लेकिन स्थिति यथावत है. डीएम ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि इस संदर्भ में अंचल अधिकारी बिस्फी एवं बेनीपट्टी को नियमानुसार शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दें. स्वयं सतत समीक्षा कर अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी द्वारा समीक्षा बैठक में बताया गया कि खजौली में सड़क निर्माण के लिए कोसी कैनाल प्रमंडल खजौली में मांगी गई अनापत्ति लगभग दो माह से लंबित है. जिसका कारण सड़क निर्माण कार्य से लंबित है. इसी प्रकार अंचल अधिकारी खजौली के समक्ष दो मामले, अंचल अधिकारी रहिका, अंचल अधिकारी राजनगर एवं अंचल अधिकारी कलुआही के समक्ष एक-एक मामले अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए लंबित है. डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सफाई कार्य के लिए कार्यरत जीविका डीडीओ को काफी दिनों से साफ सफाई कार्य का भुगतान नहीं हो पा रहा है. भुगतान नहीं होने के कारण जीविका दीदी हड़ताल पर जाने वाले हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन मधुबनी द्वारा समीक्षा बैठक में बताया गया कि मेजरमेंट नहीं होने के कारण भुगतान लंबित है. किसी भी सरकारी एजेंसी से मैनेजमेंट करने के बाद बिल जमा करने पर उनका भुगतान कर दिया जाएगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर विद्युत की समस्या है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाना है. इस संबंध में डीएम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधुबनी, झंझारपुर एवं जयनगर को निर्देश दिया कि इस समस्या को शीघ्र दूर करना सुनिश्चित करें. लहेरिया गंज के नजदीक ग्राम आमादा में पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है. जमीन चिन्हित करने के लिए अंचल अधिकारी राजनगर को पत्र भेजा गया है. इसी प्रकार अन्य विभागों के पदाधिकारियों द्वारा भी समीक्षा बैठक में कई अन्य अपने विभागों से दूसरे विभाग में समन्वय स्थापित नहीं रहने से कार्यों में बिलंब होने की सूचना जिला पदाधिकारी को दी. डीएम ने पदाधिकरियों को अंतर विभागीय समन्वय के लिए कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel