फुलपरास. डीआइजी मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा स्वप्ना गौतम मेश्राम ने गुरुवार को फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दी. निरीक्षण के बाद कहा कि अभिलेख का बेहतर तरीके से संधारित करने को कहा गया है. क्षेत्र के माफिया व गलत तरीके से धन अर्जित करने वाले की समाप्ति अधिग्रहित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें इस क्षेत्र के कई माफिया का नाम है. कहा कि शाम सात से नौ बजे तक सभी पुलिस पदाधिकारी को ऑनरोड रहने का निर्देश दिया गया है. जिससे सूचना मिल सके. कहा कि महत्वपूर्ण कांडों का त्वरित निष्पादन करने एवं फरार वारंटी को गिरफ्तार करने, नियमित वाहन चेकिंग करने व शराब माफियाओं पर विशेष रूप से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. डीआईजी ने पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत व्यवहार के साथ मोरल पुलिसिंग करने का निर्देश दी. डीआईजी को कार्यालय परिसर में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, डीएसपी सुधीर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा, फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार सहित क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है