घोघरडीहा. नवदुर्गा मंदिर बनरझूला के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले “दलित-अतिपिछड़ा-पिछड़ा जगाओ, आरक्षण बचाओ ” विषय पर विचार गोष्ठी हुई. अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने की. संचालन जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय ने किया. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को दलित, अतिपिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि 11 वर्षों की केंद्र सरकार और 20 वर्षों की राज्य नीतीश सरकार सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर खरा नहीं उतर पाया है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक राम औतार पासवान, वीणा देवी, संजय यादव, भारत भूषण यादव, राम बहादुर यादव, बलराम साहू, चूल्हाई कामत, चन्नी सादा, राज कुमार यादव, राजा चौधरी, राजदेव मंडल, लक्ष्मण मंडल, मुखिया बुद्ध प्रकाश, अरुण कुशवाहा, गौरी शंकर यादव समेत कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है