बिस्फी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन विपत्ति पासवान व लक्ष्मी मंडल नगर मिडिल स्कूल अजनौली में हुई. पार्टी का झंडोत्तोलन वरिष्ठ कम्युनिस्ट योगेंद्र महाराज ने किया. मौके पर आमसभा भी हुई. अध्यक्षता उदय भूषण महाराज ने की. जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि भाकपा के संगठन को मजबूत करते हुए जनांदोलन एवं जनसंघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है. भाकपा का जिला सम्मेलन 10,11,12 अगस्त 2025 को उमगांव में होगा. वहीं, राजश्री किरण, मनोज मिश्र, अशेश्वर यादव, संतोष कुमार झा, महेश यादव, गणेश झा, रत्नेश्वर यादव, बालबोध यादव, रामविलास पासवान, राजू महाराज, भानु महाराज सहित कई लोग अपनी बात रखें. सम्मेलन के अंत में 17 सदस्यीय जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चयन किया गया. 35 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया. वहीं, महेश यादव दोबारा भाकपा बिस्फी का अंचल मंत्री निर्वाचित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है