मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बीते गुरुवार को बैठक के बाद संघ चुनाव के लिए हलचल तेज हो गयी. संघ चुनाव के लिए अधिवक्ताओं के बीच संभावित प्रत्याशियों के लिए चर्चाओं का दौर शुरू है. संध के बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता सुधीर प्रसाद राय को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है. अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य तथा कुछ पूर्व पदाधिकारी फिर से मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. वहीं महासचिव पद के लिए कई युवा अधिवक्ता भी इस बार नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की मंशा जता रहे हैं. संघ की बैठक में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुछ प्रमुख अधिवक्ताओं के नामों को लेकर जोर-शोर से चर्चा है. हालांकि अभी तक किसी ने औपचारिक रूप से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में नामांकन एवं मतदान तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. जिसके बाद चुनावी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है