रहिका . टीपीसी भवन में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सियाराम महतो, उपाध्यक्ष प्रभुजी झा के संयुक्त अघ्यक्षता में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को संचालन व योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई. बैठक में नल जल योजनाओं के बा में विस्तार से चर्चा हुई. बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि अधिकांश जगहों पर नल जल योजना के तहत संचालित हर घर नल जल योजनाओं से जनता का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रखंड में संचालित योजनाओं को आम जनों के बीच जागरूक करने की आवश्यकता है. बैठक में बीडीओ निरंजन कुमार ने कहा कि आप योजना सहित अन्य समस्या मूलक संबंधित शिकायत को सीधा संवाद स्थापित करें. दोषियों पर कार्यवाही तय है. प्रखंड प्रशासन इस मामले में सजग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है