22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 25 जुलाई को होगा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव सहित 19 पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर संविक्षा के बाद 44 अभ्यर्थी की नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी सही पाया गया.

मधुबनी.

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव सहित 19 पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर संविक्षा के बाद 44 अभ्यर्थी की नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी सही पाया गया. चुनाव अधिकारी सुधीर प्रसाद ने कहा कि उपाध्यक्ष के एक पद के लिए श्रीप्रकाश झा एवं वरीय कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के पद के लिए उमेश कुमार कौशिक, उमेश प्रसाद सिंह, भवानंद झा, संजय कुमार राय रंजन एवं हीरा लाल यादव निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

13 पद के लिए 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

संघ के अगामी 25 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए जहां अध्यक्ष पद के लिए डॉ. कैलाश प्रसाद साह, बासुदेव झा और विजय नाथ मिश्रा चुनावी मैदान में हैं. वहीं महत्वपूर्ण महासचिव पद के लिए सर्वाधिक 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें निवर्तमान महासचिव शिवनाथ चौधरी, दो बार महासचिव रह चुके संजीव कुमार झा, रत्नेश चंद्र यादव, कमलेश प्रसाद कुंवर, धीरेंद्र कुमार धीरज, निर्भयकांत झा, फैज अहमद, बरूण लाल दास, बंसत कुमार चौधरी द्वितीय, विद्यानंद ठाकुर एवं राम नारायण यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए अवधेश कुमार सिंह, आनंद मोहन, रेणु कुमारा मिश्रा, साकेत कुमार महतो एवं सुदीप कुमार बोस मैदान चुनावी मैदान में हैं. जबिक सहायक सचिव के एक पद के लिए छह उम्मीदवार अशोक कुमार दास, गणेश यादव, दिग्विजय प्रताप सिंह, समीर कुमार जी, संजय कुमार दास एवं हरिनारायण अकेला चुनाव लड़ रहे हैं. अंकेक्षक के एक पद के लिए अरूण कुमार, ऋषिकेश गौतम एवं रवींद्र कुमार रमण, कोषाध्यक्ष पद के लिए गणेश कुमार एवं शंकर कुमार चुनावी मैदान में है. वहीं सात सदस्य कार्यकारिणी सदस्य के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव में है. इसके लिए नागेश झा, जीवछ कुमार साहु, प्रदीप पासवान, मनोज कुमार साह, राहुल कुमार, ललित विजय प्रताप सिंह, स्तुति कुमारी एवं सियाराम सदाय ने नामांकन किया है. चुनाव को लेकर अधिवक्ता संघ परिसर में सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशी समर्थकों के साथ संपर्क साधने में जुट गए हैं. मतदान 25 जुलाई को 9 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक होगा. वहीं मतदान के बाद 6 बजे शाम से मतों की गिनती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel