फुलपरास. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली भुतही बलान नदी के पूर्वी व पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान तटबंध पर बनी एनएच 27 नरहिया से रामनगर तक सड़क की बदहाली पर असंतोष व्यक्त किया. डीएम ने तटबंध पर बनी सड़क की स्थिति बेहद खराब रहने पर कार्यपालक अभियंता को फटकार भी लगायी. डीएम ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सड़क को मोटरेबल लेवल में दुरुस्त कराएं. कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण करेंगे. किसी स्थान पर वाहन फंसा या रास्ता अवरुद्ध मिला तो अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान डीएम ने भुतही बलान के पूर्वी तटबंध व पश्चिमी तटबंध के बीच बसे लोगों की स्थिति की जानकारी भी ली. निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि एनएच 27 नरहिया से वाया किसनीपट्टी होते हुए मधेपुर प्रखंड भलुआही तक तटबंध का निरीक्षण कर संवेदनशील जगहों को तीन दिनों के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया. घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रामनगर में आयोजित विशेष ग्रामसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ति पोर्टल पर सभी परिवार के मुखिया का नाम जोड़े या जो अपात्र है उसे हटा दिया जाए. कहा कि यदि आपदा के समय जीआर देने की नौबत आती है तो संपूर्ति पोर्टल में नाम होना जरूरी है. इसीलिए परिवार के मुखिया का नाम होना जरूरी है. डीएम के साथ एसडीओ अनीश कुमार, पश्चिमी नहर प्रमंडल निर्मली के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार भंडारी एवं सहायक अभियंता पवन कुमार और प्रमंडल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सीओ अजय चौधरी सहित काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है