मधुबनी . मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत निर्वाचक सूची को अद्यतन एवं शुद्धिकरण के उद्देश्य से रहिका प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने की. बैठक में रहिका प्रखंड के सभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल वैसे निर्वाचकों जिन्होंने अभी तक बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं उन्हें 5 अगस्त तक दस्तावेज जमा कराने के लिए सूचित किया जाए. जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्वाचक सूची अद्यतन के इस महत्वपूर्ण कार्य में पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता एवं समयबद्धता से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मधुबनी चंदन झा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है