24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : डीएम ने बनकट्टा, दामोदरपुर और पाली में की विभिन्न योजनाओं की जांच

डीएम आनंद शर्मा ने बुधवार को प्रखंड के बनकट्टा, पाली व दामोदरपुर में विभिन्न योजनाओं की जांच की.

बेनीपट्टी. डीएम आनंद शर्मा ने बुधवार को प्रखंड के बनकट्टा, पाली व दामोदरपुर में विभिन्न योजनाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने बेनीपट्टी में भारतमाला योजना अंतर्गत बन रही एनएच सड़क का जायजा लिये और उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसके बाद वह कृषि फॉर्म पहुंचें. जहां सिंचाई के साधनों की जानकारी ली. इसके बाद सोइली पहुंचे. जहां धौंस नदी से निकली उप नहर का जायजा लिये. उप नहर पूरी तरह सूखी पड़ी थी. इसके बाद डीएम ने पाली सुखीटोल स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां कमरे में जाकर कक्षा संचालन का जायजा लिया. कक्षा में पहुचे डीएम ने बच्चों से पठन पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने एक बच्चे को विद्यालय परिसर में बुलवाकर कॉपी पर बनाये गये मैथ के एक हिसाब का अवलोकन किया. डीएम ने बच्चों से उस हिसाब का फॉर्मूला भी पूछा तो उक्त छात्र उन्हें जैसे ही फॉर्मूला सुनाया तो डीएम ने उस छात्र की पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी. बेहतर ढंग से पढ़ने का निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने रसोईघर में जाकर एमडीएम का जायजा लिये और रसोइये से पूछा कि आप लोगों को नियमित रूप से मानदेय मिलता है या नही. रसोइये ने नियमित रूप से मानदेय नही मिलने की बात कही. डीएम ने विद्यालय की एचएम लक्ष्मी देवी को कई निर्देश दिए. हालांकि निरीक्षण के दौरान बच्चों को एमडीएम खिलाया जा रहा था. इसके बाद उन्होंने विद्यालय के पिछले भाग में जाकर विद्यालय की जमीन का जायजा लिया और चहारदीवारी निर्माण में आ रही समस्या की जानकारी ली. पाली से लौटने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी एक महिला से पूछा कि आपलोगों को नल का जल मिलता है या नही. महिला ने उस बस्ती में पाइप लाइन व कनेक्शन आदि नही होने की जानकारी दी तो डीएम ने एसडीएम से कहा कि इस समस्या का समाधान अविलंब करायें. तत्पश्चात उन्होंने दामोदरपुर में वार्ड 12, 13 और 15 में जाकर नल योजना की स्थिति का जायजा लिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है. बारिश नही हो रही है. अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं और एक भी नल जल योजना सही से नही चल पा रहा है. अधिकांश वार्डों में बेहद घटिया किस्म के पाइप लाइन बिछाने के कारण वह जगह-जगह से जर्जर हो चुका है. डीएम में मौजूद पीएचइडी के जेइ से वार्डवार नल योजना की स्थिति बताने को कहा. जेइ की बातों को सुनने के बाद सभी नल जल योजना को अविलंब चालू कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया. दामोदरपुर में डीएम ने दुर्गा मंदिर के पास संचालित मध्य विद्यालय के पठन पाठन का भी जायजा लिये और शिक्षकों को कई निर्देश दिये. इसके बाद डीएम ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर पीएचइडी व जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, एसडीएम बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई जरूरी निर्देश दिये. मौके पर एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, डीपीआरओ परिमल कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, बीपीआरओ मधुकर कुमार, बीएओ नौशाद अहमद, नगर पंचायत के इओ गौतम आनंद समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel