मधुबनी. जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरू हो चुका है. इसे जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. अभियान की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद डीएम आनंद शर्मा आनंद मतदाताओं के घर पहुंचकर एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण कर रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील कर कहा कि सभी निर्वाचक अपना एन्यूमरेशन फॉर्म अवश्य भरें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करें. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियानके तहत हाउस टू हाउस सर्वेक्षण 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक होगा. ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्त 2025 एवं दावे एवं आपत्तियां 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक होगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को होगा. डीएम आनंद शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं. इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 1 जुलाई की अर्हता तिथि को देखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. ईआरओ को सभी मौजूदा मतदाताओं के लिए पूर्व-भरे हुए प्रपत्र (डुप्लीकेट में) मुद्रित करना होगा तथा उसे संबंधित बीएलओ को देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है