मधुबनी. लदनिया में नाबालिग हत्याकांड में मृतक के परिजनों से डीएम आनंद शर्मा ने रविवार को मुलाकात की. इस दौरान डीएम दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत अतिशीघ्र सजा दिलाने की बात कही. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों मिलकर अपनी गहरी संवेदना जतायी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. मामले में लदनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी द्वारा रविवार को 412650 रु पीड़िता की निकटम परिजन रामदुलारी (माता)को के बैंक खाते में मुआवजा प्रदान की गयी है. जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र ही अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सभी प्रकार के लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करे।उक्त अवसर पर एसडीओ जयनगर,एसडीपीओ जयनगर,जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. बीते दिनों लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में समाजसेवी मनोज कुमार झा ने लगातार पुलिस, आला अधिकारियों से बातें की थी. साथ ही न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन का एलान किया था. डीएम के परिजन से मिलने के बाद मनोज झा ने कहा कि डीएम ने निश्चित ही मानवता की मिशाल कायम की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है