फुलपरास. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को आपदा को लेकर रामनगर पंचायत में विशेष ग्रामसभा शिविर में शामिल होकर पंचायत के लोगों के बीच आपदा संपूर्ति पोर्टल की जानकारी दी. डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों का कोई भी व्यक्ति ऐसा ना हो जो इस आपदा संपूर्ति पोर्टल से वंचित रह जाए. इस पर कुछ साल पहले कार्य हुआ था. उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर आज पूरे जिला में विशेष ग्राम सभा का आयोजित की गई है. शिविर में डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक इस बात को पहुंचाकर पूरे गांव में कोई भी परिवार इस से ना छुटे और हरेक परिवार से एक व्यक्ति का नाम इस में आगे रहेगा. ग्रामसभा में एसडीओ अनीश कुमार, बीडीओ पंकज कुमार निगम, सीओ अजय चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जितेंद्र कुमार झा व पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है