खुटौना. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बुधवार को प्रखंड की कारमेघ उत्तरी पंचायत का दौरा कर पंचायत भवन में बीएलओ तथा अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की. वहीं मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ तथा अन्य पदाधिकारियों को समय से प्रपत्र भरकर डाउनलोड करने को कहा. डीएम ने कारमेघ उत्तरी पंचायत में मतदाता सूची की पुनरीक्षण का स्तर जिला के सबसे निम्न स्तर पर रहने पर नाराजगी जतायी. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. काम में ढीलापन को देखते हुए गणना पर्यवेक्षक मो. अनवारूल हक को सात दिनों का वेतन काटते हुए काम में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने जीविका दीदी से मिलकर गणना पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने को कहा. पंचायत के मुखिया संजीव कुमार साह ने डीएम से सीमावर्ती क्षेत्र होने के वजह से नेट में हमेशा प्रोब्लेम रहने की बात कही. समीक्षा के दौरान नब्बे प्रतिशत फार्म का कलेक्शन होने के बावजूद मात्र पंद्रह से बीस प्रतिशत डाउनलोड होने पर अधिकारी समेत सभी बीएलओ को कड़ी फटकार लगाई. लौकहा के तरूण कुमार सिन्हा तथा अविनाश कुमार सिन्हा ने डीएम से नल-जल की खराब स्थिति पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है