जयनगर. अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था कलार्पण और बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया ने भोजपुरी साहित्य, भाषा और शिक्षा के प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान के लिए नेपाल (काठमांडू) स्थित मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में जयनगर के डीबी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर, युवा शिक्षाविद डॉ. शैलेश कुमार सिंह को संयुक्त रूप से अंग वस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर साहित्य भूषण सम्मान से विभूषित किया है. इससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है. एमआइटी काठमांडू (नेपाल) के सभागार में समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीपक शाक्य, विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीजू कुमार थपालिया, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव नेपाल की डिप्टी स्पीकर इंदिरा राणा, संयोजक एसएस पीजी कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. अनुराग अग्रवाल, बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने किया. अवसर पर डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने संयोजक प्रो. अनुराग अग्रवाल जी, डॉ. राजेश शर्मा एवं आयोजक मंडल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि भारत और नेपाल के बीच समानताओं को खोजना और प्रकाश में लाना होगा. संरचनात्मक पक्षों पर काम करना होगा. ताकि दोनों देशों के बीच रिश्ते और गहरे हो सकें. दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत अमिट है, इसे मिटाया नहीं जा सकता. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. स्वीटी सिंह, डॉ. अनंतेश्वर यादव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया सहित दर्जनों शिक्षकों व नगरवासियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है