मधुबनी. दलित ओबीसी माइनॉरिटी एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ(डोमा) के जिलाध्यक्ष डॉ. विजय शंकर पासवान को संघ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डॉ. उदित राज ने उन्हें बिहार प्रदेश परिसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सोमवार को डॉ. विजय शंकर पासवान को सम्मानित किया गया. जिला डोमा परिसंघ के सदस्यों ने परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज, महासचिव मदन राम, राष्ट्रीय सचिव चंद्र भूषण प्रसाद चंद्रवंशी, एनएसएफवाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पासवान, प्रदेश महासचिव शिवधर पासवान, आशीष रजक, धीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार सहित राष्ट्रीय एवं बिहार प्रदेश के प्रति आभार प्रकट किया. सम्मान समारोह के पूर्व परिसंघ के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर पासवान की उपस्थिति में नगर भवन मधुबनी स्थित संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया. साथ ही परिसंघ के साथियों ने डॉ. पासवान को फूलमाला एवं पाग- चादर से स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया. इस अवसर पर पूर्व एडीएम विनोद कुमार चौधरी, बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी राजेंद्र पासवान, पूर्व प्रमुख जटाधर पासवान, वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप पासवान, डॉ. अशोक कुमार, संरक्षक सत्येंद्र नारायण पासवान, शिव नारायण राम, सुबोध कुमार, महेश कुमार महतो, श्यामसुंदर पासवान, राजकमल सिंह कुशवाहा, शंकर कुमार पासवान, अंजनी कुमार प्रसाद सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है