23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : हॉस्पिटल रोड में नाला सफाई के बाद नाला का पानी आया सड़क पर

नगर निगम के हॉस्पिटल रोड स्थित कच्चा नाला की सफाई कर गंदगी सड़क पर रखे जाने के कारण सड़क कीचड़मय हो गया है.

दुर्गंध से सड़क पर चलना हुआ मुश्किल मधुबनी . नगर निगम के हॉस्पिटल रोड स्थित कच्चा नाला की सफाई कर गंदगी सड़क पर रखे जाने के कारण सड़क कीचड़मय हो गया है. जिसके कारण हॉस्पिटल रोड जाने वाले रस्ते पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है. हॉस्पिटल रोड में दुकान कर रहे मिंटू कुमार, मोहन झा, राजा कुमार ने कहा कि नगर निगम हॉस्पिटल रोड में नाला का निर्माण नहीं करा रहा है. कच्चा नाला रहने के कारण सामान्य दिनों में भी नाला का पानी सड़क पर बहता है. नगर निगम प्रत्येक साल नाला से गंदगी निकाल कर नाला सफाई का कोरम पूरा करता है. इससे दुकानदारी प्रभावित हो रहा है. हॉस्पिटल रोड में दुकान कर रहे व्यवसायियों ने हॉस्पिटल रोड में नाला पक्कीकरण कराने की मांग की है. नगर निगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि हॉस्पिटल रोड, पुरानी जेल, थाना चौक से ईद मोहम्मद चौक के अलावे 16 जगहों पर नाला निर्माण के लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया है. बरसात के कारण अभी नाला को तत्काल सफाई करवाया गया है. सफाई कर नाला को मुख्य नाला में जोर दिया गया है. ताकि बरसात में पानी की निकासी हो सके. कहा कि जल्द ही नाला निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel