मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35 में नलजल योजना संचालित रहने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा. वार्ड के जयनारायण साह, कैलाश प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार साह, पार्वती देवी, शंकर साह व अशोक गुप्ता ने कहा कि वार्ड में पिछले छह महीने से नाले की सफाई नहीं होने से नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं, समय पर कचरे का उठाव नहीं होने से बदबू निकलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कैलाश साह ने कहा कि वार्ड में 75 से 80 परिवार रहते है. वार्ड में कई स्थान पर नलजल का टेप टूट गया है. कहीं टेप नहीं लगाया गया. पानी की सप्लाई नहीं होने से पाइप भी जाम हो गया है. जय नारायण साह ने कहा कि अपना पैसा लगाकर पाइप में टेप लगाए है. वार्ड में मुश्किल से तीन या चार जगहों पर ही टंकी से पानी मिल रहा है. मोहल्ला के लोगों ने कहा कि वार्ड के समस्या को लेकर जब कभी वार्ड पार्षद के पास जाते है, तो दो दिन में काम करवाने का भरोसा दिया जाता है. लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है. वार्ड के लोगो ने नाला सफाई के साथ ही सभी घरों में पानी देने को लेकर नगर निगम प्रशासन व वार्ड पार्षद को लिखित शिकायत की है. वार्ड पार्षद कैलाश सहनी ने कहा कि वार्ड में अन्य वार्ड के तरह ही सफाई हेाती है. कहा कि पाइप को सही करने व नल लगाने के लिए संवेदक को लिखा गया है. जल्द ही नलजल योजना को सही कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है