22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : आरओबी नहीं होने से 13 नंबर नंबर गुमटी पर हर दिन लगता है जाम

इस रास्ते से आने जाने वाले वाहन चालकों को प्रतिदिन घंटों जाम का सामना करना पड़ता है.

जयनगर दरभंगा रेल खण्ड पर प्रतिदिन 15 जोड़ी ट्रेनों का होता है परिचालन हर घटे लगता है जाम, लोगों को हो रही परेशानी मधुबनी . जिला के रेलवे फाटक संख्या 13 नंबर गुमटी पर रोड ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण इस रास्ते से आने जाने वाले वाहन चालकों को प्रतिदिन घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या वर्तमान समय में भीषण गर्मी में ट्रेन जाने के समय लगे जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन, स्थानीय सांसद एवं विधायक द्वारा आम लोगों को इस मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने की अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. विदित हो कि जयनगर दरभंगा रेल खंड पर प्रतिदिन लगभग 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है. ऐसे में आलम यह है कि हर दिन 13 नंबर गुमटी से आने जाने वाले लोगों हर 1-2 घंटे पर जाम की समस्यायों से रुबरु होना पड़ रहा है. इसके कारण वाहन चालकों सहित आम लोगों को भी परेशानी हो रही है. इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 नंबर गुमटी पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण का डीपीआर राइट्स द्वारा तैयार किए जाने की सूचना है. इसमें रेल क्षेत्र में होने वाले निर्माण का व्यय की राशि रेलवे द्वारा दी जाएगी. मामला चाहे जो भी हो 13 नंबर गुमटी इन दिनों ट्रैफिक जाम से घंटों बाधित रहता है. इसके कारण ट्रैफिक पुलिस को भी जाम से निजात के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. विदित हो कि इस सड़क मार्ग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आना-जाना होता है. इतना ही नहीं यह सड़क समिया ढलान के पास एन एच 57 को जोड़ता है. विदित हो कि जयनगर दरभंगा रेल खंड पर प्रतिदिन 15 जोड़ी नियमित ट्रेनों का परिचालन होता है. जयनगर दरभंगा रेल खंड पर अहले सुबह 3:40 बजे से परिचालन शुरू होकर देर रात तक जारी रहता है. वहीं इस रेल खंड पर जयनगर की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन सुवह 8 बजे से शुरू होकर मध्य रात्रि तक होता है. ऐसे में 13 नंबर गुमटी पर सुबह से लेकर देर शाम तक जाम से लोगों को रुबरू होना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel