मधुबनी. पथ निर्माण विभाग में पिछले आठ वर्षों से कनीय अभियंता का पद खाली रहने से काम काज प्रभावित हो रहा था. सहायक अभियंता राणा ब्रजेश ने कहा कि विभाग को आठ नया कनीय अभियंता मिलने से कार्य में तेजी आएगी. नव पदस्थापित कनीय अभियंता को अभी पटना वालमी ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. नये अभियंता राजीव कुमार, राजीव रंजन, जितेंद्र कुमार, शिवानी सोनी, अजय कुमार, मो.एजाज अंसारी, सुभाष कुमार ने योगदान कर ट्रेनिंग के लिए पटना गए है. सहायक अभियंता ने कहा कि अभी भी दो कनीय अभियंता का पद डिविजन में खाली है, लेकिन एक साथ आठ कनीय अभियंता मिलने से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से कनीय अभियंता के पद खाली रहने के कारण सड़क पुल पुलिया के निर्माण एवं निरीक्षण में परेशानी होती थी. डिविजन में वैसे दस कनीय अभियंता का पद सृजित है. इतने दिनों से कनीय अभियंता का काम भी सहायक अभियंता को ही करना पड़ता था. इस वजह से सहायक अभियंता को बहुत ज्यादा परेशानी होती थी. बाइपास निर्माण के साथ ही शहर में भी कई किलोमीटर सड़क बनायी जा रही है. सभी कनीय अभियंता ट्रेनिंग खत्म कर जल्द ही फील्ड में काम करना शुरू कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है