मधुबनी. कार्यपालक अभियंता मो.अरमान के कहा कि सहायक अभियंता सुधांशु कुमार के नेतृत्व में कनीय अभियंता अनिल कुसुम व एक दर्जन मानव बल जुलूस के साथ सुरक्षा के लिए लगाया गया. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जुलूस निकलने को लेकर जो जिला प्रशासन से रूट चार्ट मिला है. उसी के अनुसार अभियंता को लगाया गया. पिछले दिन दरभंगा में जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज तार से ताजिया टकराने के कारण हुई घटना को लेकर विभाग जुलूस वाले एरिया में 33 हजार व 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन को बंद करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि जुलूस निकलने के साथ ही बिजली व्यवस्था को चालू करने के लिए ग्रिड में अतिरिक्त मिस्त्री को लगाया गया है. जिले में अन्य जगहों पर निकलने वाले जुलूस में भी सुरक्षा के लिए अभियंता के साथ मिस्त्री को लगाया गया है. साथ ही शिकायत निवारण के लिए डिविजन कार्यालय में कंट्रोल रूम में भी कर्मी के साथ ही मिस्त्री को लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जुलूस में शामिल लोगों को ताजिया को बिजली के तार से नीचे रखने के लिए दो दिन से प्रचार भी करवाया गया. ताकि जुलूस में शामिल लोग दुर्घटना से बच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है