बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा अब 22 अप्रैल तक मनाये जाएंगे. इस दौरान बच्चों के नामांकन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. स्कूलों में बेहतर सुविधा देने के साथ अभिभावकों और बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वही पोषक क्षेत्र में प्रचार प्रसार तेज कर दी गई है. प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, मुरलियातक, बरहा, रथौस, हीरोपट्टी जगवन, दुलहा सहित कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापक ने नामांकन पखवाड़ा को लेकर विद्यालय में साफ सफाई के साथ उठने बैठने की खास व्यवस्था की है. बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि एक भी बच्चे नामांकन से वंचित नहीं रहे. नामांकन को एक मिशन के रूप में लिया गया है. सभी स्कूलों में सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश पहले से ही विद्यालय प्रधान को दी गई है. नामांकन के लिए स्कूल में पूरी तैयारी की गई है. पखवाड़ा के तहत विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के साथ-साथ किताब, कॉपी, बोतल, बैग सहित कई सामग्री का भी वितरण प्रारंभ कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है