बेनीपट्टी. भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय भवन में इवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इवीएम एवं वीवी पैट के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को इससे परिचित कराने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्यदिवस में पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक इवीएम एवं वीवीपैट के भौतिक प्रदर्शन तथा डिजिटल तरीके से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. इसके लिये अलग से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसके नोडल पदाधिकारी अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी विवेक मिश्रा को बनाया गया है. डेमोस्ट्रेशन सेंटर में प्रतिदिन आमजनों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा वोट डालकर इवीएम के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. विशेषकर वैसे युवा जो पहली बार मतदाता बने है. अनुमंडल कार्यालय में इवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर में मत डालकर इवीएम से परिचित हो रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को एसडीएम शारंग पाणि पांडेय व भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रशांत कुमार ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया. आमजनों से उनके इस अनुभव के संबंध में जानकारी ली. मौके पर निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है