मधुबनी.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के दो परीक्षा केंद्र जेएमडीपीएल महिला कॉलेज एवं बीएम कॉलेज रहिका में संचालित हो रहे बीएड प्रथम खंड सत्र 2024 – 26 की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. इस परीक्षा में जिला के सात शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में नामांकित छात्र छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा के सातवें दिन शुक्रवार को पेडागोजी विषय की परीक्षा हुई. पेडागोजी विषय के अंतर्गत वैकल्पिक विषयों हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कॉमर्स, फिजिकल साइंस आदि विषयों की परीक्षा हुई. शुक्रवार को इन दोनों परीक्षा केंद्रों पर 892 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी व बीएम कॉलेज रहिका के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त परीक्षा में एक भी छात्र परीक्षा से निष्कासित नहीं हुए. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा दोनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया एवं कदाचार मुक्त परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया.पेडागोजी विषय में छात्रों से पूछे गए आसान प्रश्न
जेएमडीपीएल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्रों ने बताया कि कुल 40 अंक के 10 प्रश्न पूछे गए थे. जिसमें छात्रों को पांच प्रश्नों का उत्तर देना था. आसान प्रश्न पूछे गए थे. हम लोगों ने इन आसान प्रश्नों को समय से पूर्व सही जवाब उत्तर पुस्तिका पर लिख दिया. परीक्षा समाप्त होने पर छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है