Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने जाली नोटों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. 48वीं वाहिनी SSB ने बीओपी जानकी नगर के पास एक संदिग्ध को धर दबोचा, जिसके पास से बड़ी मात्रा में जाली भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर के पास से बाइक, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है.
गुप्त सूचना पर SSB का ऑपरेशन
SSB के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बीओपी जानकी नगर के पास सरिता गाछी इलाके में विशेष गश्त की जा रही थी. इसी दौरान भारतीय सीमा में करीब 20 मीटर अंदर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता दिखा. जब जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से जाली नोट बरामद हुए.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद ताहिर (56), निवासी जयनगर, मधुबनी के रूप में हुई है. उसके पास से 13,800 रुपए के भारतीय जाली नोट, 6,500 रुपए के जाली नेपाली नोट बरामद किए गए. इसके अलावा, BR-32S 3105 नंबर की एक बाइक, दो सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन, दो चांदी जैसी अंगूठियां, एक घड़ी और 770 रुपए की असली भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई.
तस्करी नेटवर्क पर SSB की पैनी नजर
पूछताछ के बाद SSB ने तस्कर और जब्त सामान को बासोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया है. कमांडेंट विवेक ओझा ने इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रतिबद्धता का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि जाली नोटों की तस्करी न केवल देश की अर्थव्यवस्था के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है.
विवेक ओझा ने कहा “SSB सीमा पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है. हमारी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस ऑपरेशन को सफल बनाया है. उम्मीद है कि इसी जोश और समर्पण के साथ जवान आगे भी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे”
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
तस्करों में दहशत, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
SSB की इस कार्रवाई के बाद बॉर्डर पर सक्रिय तस्कर नेटवर्क में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जाली नोटों की यह खेप कहां से आई और इसका असली मास्टरमाइंड कौन है. SSB लगातार ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए निगरानी बढ़ा रही है.