मधुबनी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन विभाग मतदाताओं को नए सिरे से मतदाता पहचान पत्र बनवाने के कार्य में जुटा है. इस बीच मधुबनी निर्वाचन कार्यालय के नाम से एक फेक मोबाइल नंबर 6354186398 भारत निर्वाचन आयोग के नाम से सर्कुलेट हो रहा है. गलत नंबर की जानकारी देते डीपीआरओ परिमल कुमार ने इसे फेक नंबर बताया है. उन्होंने कहा कि गलत नंबर जिला निर्वाचन के नाम पर सोशल मीडिया में सर्कुलेट किया जा रहा है. यह जिला निर्वाचन कार्यालय मधुबनी का नंबर नहीं है. टोल फ्री नंबर 1950 के आगे जिला कोड 06276 लगाकर जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है