जयनगर. इ -किसान भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार को स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई. प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग के कई कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार को पाग, चादर व माला से सम्मानित किया गया. कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों ने उनके मार्गदर्शन में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कृषि विभाग की विभिन्न योजना का लाभ सभी किसानों को समय से मिलने की बात कही. दीपक कुमार का स्थानांतरण औरंगाबाद हुआ है. अवसर पर नागेंद्र पूर्वे, प्रदीप मिश्रा, शिव कुमार, रंजीत रंजन, मनोज सिंह, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, उत्तम लाल यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है