बाबूबरही. मौसम की बेरुखी से किसानों में त्राहिमाम की स्थिति है. पानी के अभाव में धान का बिचड़ा सूख रहा है. मुरहद्दी गांव के रामनारायण यादव, मोहन यादव, गंगाराम यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि आषाढ़ माह बीत गया. क्षेत्र में बारिश नहीं हुई. क्षेत्र के कई किसान जैसे तैसे अपने खेतों का सिंचाई कर धान का बिचाड़ा लगाया, लेकिन पानी के अभाव में वह भी सूख रहा हैं. इधर, देवहार उपवितरणी शाखा नहर वर्षों से अधूरा निर्माण होने के कारण सिंचाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. किसानों ने बताया कि क्षेत्र के कई चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. अगर यही स्थिति रही तो लोग पीने की पानी के लिए तरसेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है