23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : पिता एवं भाई को चाकू से किया जख्मी, चाकू एवं देसी कट्टा के साथ धराया

थाना पुलिस ने मारपीट घटना की सूचना मिलने पर सत्यापन के दौरान एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया.

Madhubani : बासोपट्टी. थाना पुलिस ने मारपीट घटना की सूचना मिलने पर सत्यापन के दौरान एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. मामले को लेकर पीटीसी हीरा पंडित के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें बताया गया है कि बीते रविवार की रात करीब नौ बजे बभनदई चौक पर चेक प्वाइंट पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इसी दौरान दूरभाष पर सूचना मिली कि बुंदेलखंड गांव में एक व्यक्ति अपने पिता एवं भाई के साथ मारपीट करते हुए चाकू से गला के पास काटकर घायल कर दिया है. सूचना पर जब पुलिस बल बुंदेलखंड गांव पहुंची तो एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में चाकू लिए गाली गलौज कर रहा था. उसी के पास दो व्यक्ति खून से लथपथ गिरा हुआ था. सशस्त्र बल के सहयोग से चाकू लिए युवक को पुलिस ने घेर लिया. आसपास के ग्रामीण भी जुट गए. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड गांव निवासी ईद मोहम्मद के रूप में हुई है. पुलिस देसी कट्टा एवं चाकू जब्त कर लिया. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपने भाई एवं पिता को धारदार चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कारवाई में जुट गई. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं शराब मामले में एक अन्य आरोपी को भी जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel