25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : शांति व सद्भाव के साथ मनाया गया मुहर्रम का त्योहार

जिला मुख्यालय समेत जिले के तमाम अखाड़ों पर रविवार को मुहर्रम के ताजिया का मिलान कर पहलाम किया गया.

मधुबनी.

जिला मुख्यालय समेत जिले के तमाम अखाड़ों पर रविवार को मुहर्रम के ताजिया का मिलान कर पहलाम किया गया. मोहर्रम के इस पवित्र अवसर पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया. मोहर्रम के 10वें दिन आशुरा के अवसर पर ताजिया का मिलान किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और एक-दूसरे के साथ मिलकर ताजिया का मिलान किया. आगे आगे ताजिया उसके पीछे जुलूस के बच्चे,युवा एवं बुजुर्ग सभी लाठी का करतब दिखा रहे थे. इस मौके पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुहर्रम के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया. यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति और सौहार्द के साथ रहते हैं.

मुहर्रम के दौरान प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ताजिया के मिलान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा,मुख्यालय डीएसपी रश्मि सदर अनुमंडल क्षेत्र के सकरी, पंडौल, कटेया,सलेमपुर,सुंदरपुर भिट्ठी सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस विसर्जन का जायजा लिया. नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 27 स्थानों के लिए ताजिया विसर्जन अखाड़ा का लाइसेंस निर्गत किया गया है इनमें संवेदनशील 6 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ ड्रोन से निगरानी कराई जा रहा है जबकि 6 अन्य अखाड़ों पर जुलूस का विडियो ग्राफी कराई जा रही है.

नियंत्रण कक्ष से जिला भर में रखी जा रही थी नजर

जिला में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने एवं इस अवसर पर पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह मुस्तैद दिखी. 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष से संपूर्ण जिले की एक एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. मुहर्रम के दिन दूसरे शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष में उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, डीएसपी मुख्यालय रश्मि,डीपीआरओ परिमल कुमार, सदर अस्पताल के डॉ. जितेंद्र कुमार, धनपति पासवान, स्टाफ नर्स बेबी राज,सीपी कुमार,अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel