बेनीपट्टी . प्रखंड मुख्यालय में संचालित भारत फाइनेंस लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक गुड्डू कुमार ने बेनीपट्टी शाखा के एक फील्ड ऑफिसर के खिलाफ राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में फील्ड ऑफिसर सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना के कुआरी गांव निवासी प्रीतम कुमार को नामजद किया है. कहा है कि छलपूर्वक षड्यंत्र रचकर नौ सदस्यों से राशि की वसूली कर 1 लाख 78 हजार 600 रुपये लेकर फरार हो गया है. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच किये जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है