बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक टीपीसी भवन में हुई. अध्यक्षता डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने की. उन्होंने सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी से डेटा अपलोड की जानकारी ली. वहीं, अभियान को और तेज करने के निर्देश दिया. समीक्षा में सामने आया कि अब तक एक लाख से अधिक मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाइन किया जा चुका है. शेष मतदाताओं का अपलोडिंग करने का कार्य जल्द पूरा करने को कहा. उप विकास आयुक्त ने सभी सुपरवाइजरों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया. कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि कोई भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए. अयोग्य मतदाता सूची में जुटना नहीं चाहिए. अगले चुनाव में नई मतदाता सूची ही मान्य होगी. 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप तैयार होगा. 1 से 8 सितंबर तक दावा आपत्ति ली जाएगी. 30 सितंबर तक अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर, आवास योजना के लेखा अधिकारी बालकृष्ण चौधरी. बीडीओ वसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, आरडीओ नेहा कुमारी, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, पीओ जीवन चंद्र, बीसीओ ललन कुमार, राजेश कुमार झा. मिथिलेश कुमार कामत, संतोष कुमार मंडल, सुधीर कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है