खजौली . थाना क्षेत्र के छपराढी गांव निवासी आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त दीपक कुमार यादव उर्फ दीपक कुमार को पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार ने अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि होली के समय नामजद अभियुक्त दीपक कुमार यादव ने एक निजी वाहन पर गोली चलाने के आरोप में नामजद अभियुक्त था. वह काफी दिनों से फरार था. बीती रात छापेमारी अभियान चलाकर दीपक कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है