झंझारपुर . पारिवारिक कलह के कारण ससुराल वालों ने दो बच्चों की एक मां को बेरहमी से पीटाई कर दी. जिससे उसका एक पैर टूट गया. घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है. भैरवस्थान थाना के चनका महादलित टोल की रहने वाली पीड़िता 35 वर्षीय नीलम देवी अपने पति मनोज कुमार सदाय और दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से परिवार में आपसी कलह चल रहा था. पीड़ित महिला के ससुराल वालों ने उस पर लाठी-डंडों और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया. भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायती आवेदन मिलने पर समुचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है