झंझारपुर. आगामी मुहर्रम पर्व की सारी तैयारी पूरी कर ली है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीएम कुमार गौरव और एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निकले मार्च में स्थानीय दंडाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे. फ्लैग मार्च थाना से शुरू हुआ. यह विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होते हुए वापस थाना पहुंचकर समाप्त हुआ. अधिकारियों ने लोगों से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. एसडीएम कुमार गौरव ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने को कहा. एसडीपीओ अंसारी ने कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. फ्लैग मार्च सीओ प्रशांत कुमार झा, इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है